( सूरज ) सूर्य किसकी परिक्रमा करता है?
आप सब जानते हैं कि ग्रह सूर्य की परिक्रमा करते है लेकिन हम यह नहीं जानते हैं कि सूरज किसकी परिक्रमा करता है? तो आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है हम इस सवाल का जवाब लेकर आए हैं इसलिए यहाँ लिखे गए लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।ब्रह्मांड में अनेकों ग्रह, उपग्रह तथा तारे हैं इस को आकाशगंगा के नाम से जाना जाता है। इसी आकाशगंगा में सूर्य भी है। सभी ग्रह सूरज की परिक्रमा करते हैं और उस ग्रह के उपग्रह उस ग्रह का परिक्रमा करते हैं। जैसे पृथ्वी का परिक्रमा चंद्रमा करता है ।
सूरज अपने आप में एक बहुत बड़ा आग का गोला है सूरज आकाशगंगा ( गैलेक्सी ) की परिक्रमा करता है। ऐसा माना जाता है कि सूरज आकाशगंगा के केंद्र के इर्द-गिर्द लगभग 24 करोड़ साल में एक बार परिक्रमा पूरा करता है।
Q. सूरज किसकी परिक्रमा करता है?
Ans - अकाशगंगा ( गैलेक्सी )
उपर्युक्त लिखे हुए बातों को पढ़कर आप समझ गए होंगे की सूरज किसकी परिक्रमा करता है? यदि इस लेख को पढ़कर आपको अच्छा लगा तो इसे शेयर करें।
संबंधित प्रश्न
एक टिप्पणी भेजें