हेलो दोस्तों मैं इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से आपको बताऊंगा कि आखिर रात में सूरज कहां जाता है? आप हर रोज देखते हैं कि सुबह के समय सूर्य निकलता है और शाम के समय सूर्य डूब जाता है। अर्थात सूर्य दिखाई नहीं देता है। 


रात को सूरज क्यों दिखाई नहीं देता है?

रात को सूरज क्यों दिखाई नहीं देता है? इस सवाल का जवाब साधारण है लेकिन मैं आपको विस्तृत रूप से इसके बारे में बताऊंगा इसलिए पूरा लेख को पढ़ें।

यह सवाल को समझने के लिए आप एक फुटबॉल ले लीजिए तथा उसे अंधेरे में कहीं पर रख दीजिए। इसके बाद आप किसी एक दिशा से टॉर्च से फुटबॉल पर प्रकाश डालिए।

आप देखेंगे कि फुटबॉल पर पड़ने वाले प्रकाश केवल एक ही भाग की ओर रोशनी देगी और दूसरी भाग की ओर अंधकार होगी।

जब आप धीरे-धीरे फुटबॉल को घुमाएंगे तो आप देखेंगे के जिस तरह अंधकार थी उस ओर प्रकाश आना शुरू हो जाएगा और पहले जिस तरह रोशनी थी उस ओर अंधकार होना शुरू हो जाएगा।

इसी तरह से पृथ्वी सूरज के चारों ओर घूमती है पृथ्वी के घूमने से सूरज की प्रकाश एक तरफ अंधेरा होता जाता है और दूसरी ओर उजाला होता जाता है। यही कारण है कि रात को सूरज दिखाई नहीं देता है?

Post a Comment

और नया पुराने