क्या आप जानते हैं कि सूरज कितना बड़ा है? और सूरज के अंदर क्या है? नहीं तो मैं इस सवाल का  उत्तर आपको बताऊँगा इसलिए इस लेख को पूरा पढ़िए।

सूरज कितना बड़ा है?

खगोल वैज्ञानिक ने सूरज पर काफी खोज की है। वैज्ञानिको ने अनुमान लगाया है कि सूरज पृथ्वी से सौ गुना बड़ा है। अर्थात पृथ्वी जैसे शो ग्रहों को एक साथ आपस में मिला दिया जाए तो ही सूर्य इतना बड़ा हो सकता है। सूरज का व्यास लगभग 13,90,000 किलोमीटर है।

Q. सूरज कितना बड़ा है?

Ans - पृथ्वी से लगभग सौ गुना

सूरज के अंदर क्या है?

सूरज एक आग का गोला है। जो विभिन्न पदार्थों से बना है। ऐसा माना जाता है कि सूरज का 73% हाइड्रोजन से बना है इसके अलावा इसमें हीलियम, कार्बन, ऑक्सीजन सिलिकॉन, नाइट्रोजन, मैग्निशियम, नियॉन तथा लौह से बना है

Q. सूरज (सूर्य) के अंदर क्या है?

Ans - सूरज के अंदर हाइड्रोजन, हीलियम, कार्बन, ऑक्सीजन सिलिकॉन, नाइट्रोजन, मैग्निशियम, नियॉन तथा लौह है।

उपर्युक्त लिखे हुए बातों से आप समझ गए होंगे की सूरज कितना बड़ा है तथा सूरज के अंदर क्या है? यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे शेयर करें तथा कमेंट में अपनी राय जरूर दें।

Post a Comment

और नया पुराने