तुला राशि के अच्छे दिन कब आएंगे।

नमस्कार साथियों हमें पता है कि आपका राशि तुला है। और आप हर रोज सोचते हैं कि तुला राशि के अच्छे दिन कब आएंगे और हमेशा आप परेशानियों में रहते हैं । तो आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है। 

तुला राशि के अच्छे दिन कब आएंगे

हम आपको तुला राशि के अच्छे समय या दिन कैसे आएंगे इसके बारे में जानकारी दिए हैं जो नीचे लिखा गया है -

तुला राशि वाले को अच्छे दिन के लिए यह उपाय करने चाहिए -

1. यदि आपके घर में सुख समृद्धि नहीं है तो आपको प्रतिदिन लक्ष्मी की पूजा करनी होगी तथा देसी घी के दीया चलाकर घर में चारों ओर उजाला करना होगा। इससे घर में सुख समृद्धि दोनों होगी।


2. यदि आप शादी कर चुके हैं और पति पत्नी बीच रोज लड़ाई झगड़ा होता है या तनाव है तो आप मंगलवार के दिन नारियल के ऊपर लाल वस्त्र ढक कर नारियल को जल में बहाव करें इससे लड़ाई झगड़ा एवं आपसी परेशानियां दूर होगी।


3. तुला राशि वाले यदि आपका कर्ज में डूबे हुए हैं तो रोज आपको लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए और पूजा करते वक्त लक्ष्मी जी की चरणों में गाढ़े की माला रखनी चाहिए इससे आर्थिक समस्या तथा कर्ज से जल्दी मुक्ति मिलेगी।


4. तुला राशि वाले छात्र यदि आप पढ़ाई में कमजोर हो आपको परीक्षा में सफल होना हो तो आप हर रोज चीटियों को श्रद्धापूर्वक आटा खिलाएं तथा चीटियों को आटा चलाते वक्त गुलाबी वस्त्र पहने। इससे आप परीक्षा में आसानी से सफल हो पाएंगे।

तो हमने आपको तुला राशि के अच्छे दिन आने के कुछ उपाय बताएं इसलिए आप इसे श्रद्धा पूर्वक करें ताकि आपके जीवन में सुखी समृद्धि एवं सभी प्रकार की परेशानियां दूर हो।

Post a Comment

और नया पुराने