वैसे तो जुगल हंसराज ज्यादा फिल्मों में काम नहीं किए, परंतु अपने चॉकलेटी लुक इमेज से हजारों लड़कियां उन पर फीदा थी। आज कल जुगल हंसराज के बचपन की तस्वीर सोशल मीडिया फेसबुक , ट्वीटर, इंस्टाग्राम में काफी पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जिसमें उनके साथ बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा जी हैं। जो उनको अपनी गोदी में ली हुई नजर आ रही हैं। यह तस्वीर उस समय की है जब जुगल हंसराज अपने पापा के साथ रेखा जी से मिलने गए थे। आप देख सकते हैं कि इस तस्वीर में जुगल हंसराज काफी क्यूट और मासूम लग रहे हैं।
जुगल हंसराज छोटे समय से ही एक्टिंग शुरू कर दिए थे। वे कई फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किए। वे अब फिल्मों से दूरी बना लिऐ हैं।
तस्वीर में देख सकते हैं वे इन दिनों अमेरिका में अपने परिवार के साथ हैं। और यही अमेरिका में सेटल हैं। जुगल अपने बेटे और पत्नी के साथ अमेरिका में ही रह रहे हैं।
दरसल 2014 में अपनी गर्लफ्रेंड जैस्मिन से शादी कर लिऐ। इसके बाद जुगल हंसराज अमेरिका चले गए। उन्हे आप सोशल मीडिया इंस्टाग्राम में देखे सकते हैं। इंस्टाग्राम में @thejugalhansraj नाम से प्रोफाइल मिल जायेगी। वहां आप फॉलो कर सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें