यहां हम आपको Kailash Parvat Kahan Hai या कैलाश पर्वत किस देश में है इस प्रश्न का उत्तर बताएंगे और इसके साथ ही साथ कैलाश पर्वत से जुड़े सभी सवालों के जवाब बताने की कोशिश करेंगे इसलिए इस लेख को पूरा पढ़ें।
कैलाश पर्वत कहां पर है? ( Kailash Parvat Kahan Sthit Hai )
कैलाश पर्वत चीन देश में तिब्बत के लहा चू तथा झोंग चू क्षेत्र के बीच स्थित है कैलाश पर्वत के पश्चिम दिशा में मानसरोवर झील एवं दक्षिण दिशा में राक्षस झील स्थित है कैलाश पर्वत का चित्र ऊपर देख सकते हैं।
कैलाश पर्वत की कहानी
आप सब जानते हैं कि कैलाश पर्वत कितना पवित्र स्थान है ऐसा कहा जाता है कि यहां शिव ( महादेव ) का वास है। हम आपको कैलाश पर्वत की कहानी बताने जा रहे हैं इसलिए पूरा पढ़िए।
हिंदू धर्म के अनुसार कैलाश पर्वत पर भगवान शिव पार्वती गणेश एवं कार्तिकेय एक साथ रहा करते थे इसलिए शिव को कैलाशपति भी कहा जाता है। कैलाश पर्वत को संसार का स्वर्ग कहा जाता है।
लंकापति रावण ने कैलाश पर्वत पर ही शिव का तपस्या किया था जिससे प्रसन्न होकर शिव ने रावण को वरदान दिया था।
एक बार अहंकार में आकर रावण ने कैलाश पर्वत को उठाने आया उसी वक्त शिव कैलाश पर्वत पर समा गए। कैलाश पर्वत पर शिव के समाने के कारण रावण ने कैलाश पर्वत को उठाने का काफी प्रयास किया लेकिन वह नहीं उठा पाया। और अहंकार रावण वहां से चला गया।
कैलाश पर्वत की ऊंचाई
क्या आप जानते हैं कि कैलाश पर्वत की ऊंचाई कितनी है यदि नहीं जानते हैं तो मैं आपको बताता हूं समुद्र तल से कैलाश पर्वत की ऊंचाई 6638 मीटर है।
कैलाश पर्वत के दर्शन
यदि आप महादेव के सच्चे भक्त हैं तो आप कैलाश पर्वत के दर्शन के लिए जा सकते हैं कि यहां देश-विदेश से काफी यात्री दर्शन के लिए आते हैं कैलाश पर्वत को इस वीडियो के माध्यम देख सकते हैं।
कैलाश पर्वत पर चढ़ने वाला प्रथम व्यक्ति
कैलाश पर्वत पर चढ़ने वाला प्रथम व्यक्ति एक बौद्ध भिक्षु था जिसका नाम मिलारेपा था।
कैलाश पर्वत से संबधित प्रश्न
कैलाश मानसरोवर भारत से अलग 1962 में हुआ।
Q. कैलाश पर्वत क्यों नहीं जा सकते?
आप कैलाश पर्वत के ऊपर इसलिए नहीं जा (चढ़) सकते हैं क्योंकि वहां शिव का वास है इस पर्वत पर आज तक जो भी चढ़ने का प्रयास किया है। वह असफल ही रहा है जो इस पर्वत पर चढ़ने का प्रयास करता है उसके साथ कुछ गलत ( अनहोनी) हो जाता है।
Q. कैलाश पर्वत पर कौन पहुंचा है?
कैलाश पर्वत पर अभी तक कोई नहीं पहुंच ( चढ़ ) पाया है।
Q. कैलाश पर्वत पर हेलीकॉप्टर से जाया जा सकता है क्या?
नहीं कैलाश पर्वत पर अली कॉप्टर से नहीं जाया जा सकता है। यदि आपको कैलाश पर्वत जाना है तो आपको पैदल सफर तय करना होगा।
Q. कैलाश पर्वत कौन से देश में है?
कैलाश पर्वत चीन देश में है जो 1962 के युद्ध के बाद चीन ने कब्जा कर लिया।
Q. कैलाश पर्वत पर अभी तक कौन गया है?
कैलाश पर्वत के दर्शन के लिए हर साल भारत और विदेशों से काफी सारे यात्री आते हैं।
अंतिम शब्द
हमने आपको Kailash Parvat Kahan Hai या कैलाश पर्वत किस देश में है के बारे में बताया यदि आपके मन में कैलाश पर्वत से जुड़े किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप हमें कॉमेंट में लिखकर बता सके।
एक टिप्पणी भेजें