आप सभी विद्यार्थियों को हम कारक के चिन्ह सहित पूरी जानकारी देंगे जैसे Karta Ne Karm Ko Karan Se in Hindi आदि। लेकिन कर्ता ने कर्म को जानने से पहले कारक क्या है यह जानना जरूरी है। तो हम सबसे पहले कारक किसे कहते हैं इसके बारे में थोड़ी सी जान ले।
कारक क्या है?
कारक वह है जो संज्ञा या सर्वनाम की जिस रूप से किसी दूसरे शब्द या क्रिया का संबंध होता है उसे कारक कहते हैं।
जैसे - राधा ने श्याम को पुकारा। इस वाक्य में "ने" और को कारक चिह्न है जो शब्दों को जोड़ रहा है।
कारक के भेद तथा विभक्ति चिन्ह ( Karta Ne Karm Ko )
हिंदी व्याकरण में कारक के आठ भेद होते हैं जो विभक्ति चिन्ह ( karta ne karm Ko ) के साथ नीचे दिया गया है -
कारक विभक्ति चिन्हकर्ता - ने।
कारक से संबधित प्रश्न
1. शीला दौड़ने में तेज है इस वाक्य में कौन सा कारक है?
शीला दौड़ने में तेज है यह अधिकरण कारक है क्योंकि इस वाक्य पर "में" कारक चिन्ह का इस्तेमाल किया गया है जो अधिकरण कारक का चिन्ह है।
2. तीर से बाघ मार दिया गया किस कारक का उदाहरण है?
तीर से बाघ मार दिया यह करण कारक है क्योंकि करण कारक का चिन्ह "से" है जो इस वाक्य में इस्तेमाल किया गया है।
3. बेल से फूल गिरे वाक्य में कौन सा कारक है?
यहां करण चिन्ह का इस्तेमाल किया गया है।
4. भिखारी को रोटी दो कौन सा कारक है?
भिखारी को रोटी दो यह कर्म कारक है क्योंकि वाक्य में कोचीन का प्रयोग किया गया है जोकि कर्म कारक का चिन्ह है।
5. स्थित करण का संबध है इस वाक्य का कारक बताइए।
इस वाक्य में "का" कारक चिन्ह का इस्तेमाल किया है इसलिए संबंध कारक है।
अंतिम शब्द - हमने आपको बताया कि कारक क्या है तथा इसके साथ में कारक चिन्ह karta ne karm Ko in Hindi के बारे में बताया है। तथा इस पोस्ट को शेयर करे।
एक टिप्पणी भेजें