Ek Villain Returns: अब सब जानते हैं कि बॉलीवुड की एक से एक बढ़कर फिल्म अभी बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पा रहा है। इतने में और एक फिल्म "एक विलेन रिटर्न्स" सिनेमा घरों में पंचम लहराने आ रहा है। इस फिल्म में जॉन अब्राहम, दिशा पाटनी, अर्जुन कपूर ,तारा सुतारिया जैसे बड़े कलाकार है। 

यह सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म "विलन" का पार्ट - 2 है विलन मूवी बॉक्स ऑफिस में जबरदस्त कमाई करके ब्लॉकबस्टर रही थी। अब देखना यह होगा कि क्या "एक विलेन रिटर्न्स" बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर पाती है या नहीं। यदि फिल्म अच्छी हुई तो बॉक्स ऑफिस में ब्लॉकबस्टर होगी।

Ek Villain Returns Movie से जुड़ी कुछ खास बातें

इस फिल्म का बजट लगभग 70 से 80 करोड़ तक है जिसमें जॉन अब्राहम ने पांच से सात करोड़ चार्ज किए हैं तथा अर्जुन कपूर 4 करोड़ , तारा सुतारिया 2 करोड़ और दिशा पाटनी लगभग 7 करोड रुपए चार्ज की होगी।




एक विलन रिटर्न्स मूवी में कौन विलन है इसका पता लगाना बहुत मुश्किल है। या तो इसमें जॉन अब्राहम विलन हो सकते हैं या फिर अर्जुन कपूर। इस फिल्म में एक्शन ड्रामा लव स्टोरी सस्पेंस आदि भरपूर है।

Post a Comment

और नया पुराने