हेलो दोस्तों, क्या आपको पता है कि sociology ko hindi mein kya kahate hain , हमें पता है आप मे से बहुत लोगों को यह पता भी होगा लेकिन आप में से ही बहुत लोगों इसका मतलब पता नहीं है।तो मैं आज आपको Sociology का हिंदी मतलब बताऊंगा।


Sociology को हिंदी में क्या कहते हैं?


Sociology का हिंदी अर्थ - समाजशास्त्र होता है। भूगोल, इतिहास की तरह ही यह एक Subject है। जिसे 11 क्लास के बाद पढ़ा जाता है।  इसे साधारण शब्दों में यह कहा जा सकता है कि भूगोल, राजनीतिक विज्ञान की तरह ही एक Book है। जिसे आप मेट्रिक लिखने के बाद इंटर में पढ़ सकते हैं।


यह भी पढ़े


👉 समाज किसे कहते हैं?


👉 नागरिक समाज किसे कहते हैं?


समाजशास्त्र क्या है और इसमें क्या पढ़ा जाता है?


समाजशास्त्र मानव विज्ञान का एक विषय क्षेत्र है जिसमें मानव की सामाजिक जीवन, सांस्कृतिक जीवन, उनकी क्रियाकलाप का अध्ययन किया जाता है।


Sociology Subject में मानव की सारी क्रियाकलाप, अर्थात मानव के उद्गम से लेकर अभी वर्तमान तक का सामाजिक जीवन, उनका जीवन स्तर, सामाजिक परिवर्तन, सामाजिक सांस्कृतिक क्रियाकलाप, रहन सहन आदि का अध्ययन इस subject में किया जाता है।


Sociology से संबंधित प्रश्न उत्तर


Q. Samajshastra ko english mein kya kahate hain?


उत्तर -
समाजशास्त्र को इंग्लिश में Sociology कहते हैं।


Q. समाजशास्त्र विषय का जनक किसे कहा जाता है?


उत्तर -
समाजशास्त्र विषय का जनक ऑगस्त कॉम्त को कहा जाता है। जिसका जन्म सन् 1798 को फ्रांस में हुआ था।


अंतिम शब्द


यहां हमने जाना कि sociology को हिंदी में क्या कहते हैं? यदि अब भी sociology से संबंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो कमेंट में जरूर पूछें। और यदि यह पोस्ट आपके लिए मददगार साबित हुआ हो तो आप अपने मित्रों के पास से शेयर करें।

Post a Comment

और नया पुराने